
रिपोर्ट- आर.बी.द्विवेदी
एटा। एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के मितौलिया गांव में दो दिन पूर्व हुए अवनेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सतीश और किशनपाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इनकी निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद कर लिया। हालांकि एक अन्य हत्यारोपी श्रीकृष्ण अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अलीगंज के मितौलिया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दोस्त की मदद करने से खफा दबंगों ने अवनेश को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था जब अवनेश अपने दोस्त सोनपाल के लिए भागवत का प्रसाद लेकर उसके घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि 10 दिन पूर्व सोनपाल की गांव के ही दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति के किशन लाल, सतीश और श्रीकृष्ण से पुराने विवाद के चलते कहा-सुनी हो गयी थी।
…तो इस वजह से अनुराग और प्रेरणा की खुशनुमा जिंदगी में भूचाल बनकर आएंगे मिस्टर बजाज
विवाद के बाद दबंगों से मिल रही लगातार धमकी के बाद सोनपाल ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थानें में मामला दर्ज कराया था। अवनेश दोस्ती की खातिर हर पल सोनपाल के साथ दीवार बनकर खड़ा था जो इन तीनों दबंगों को ये नागवार गुजर रहा था। यही वजह थी कि 7 जून को गांव में भागवत कथा के पश्चात प्रसाद की पूड़ियां लेकर अवनेश अपने दोस्त सोनपाल के घर जा रहा था तभी दबंगों ने उसे घेर लिया था और ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर मौके से फरार हो गये। गंभीर रुप से घायल अवनेश को परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल लाये जहॉं चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा के लिए रेफर कर दिया जहॉं उपचार के लिए आगरा ले जाते समय अवनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।