
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री मई महीने में भी निराशजनक साबित हुई। जी हां अप्रैल 2019 के बाद अब मई 2019 महीने में भी कंपनी की कारों को खरीदार नहीं मिले आखिर इसके पीछे वजह क्या है और क्यों ऐसा हो रहा है आइये जानते हैं।
मारुति Alto और पुरानी WagonR की मई महीने की बिक्री में 56.7 फीसदी की काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले महीने में कंपनी ने Alto और पुरानी WagonR की सिर्फ 16394 यूनिट्स बेचीं जबकि साल 2018 में कंपनी ने Alto और पुरानी WagonR की कुल 37864 यूनिट्स बेचीं। आपको बता दें की अप्रैल महीने में भी कंपनी की बिक्री में गिरावट आई थी।
सिर्फ 6,999 रूपये में मिल रही है TVS की ये बेहतरीन बाइक
मारुति सजुकी ने पिछले महीने अपनी कारों पर अच्छा खासा-डिस्काउंट और ऑफर्स पेश किये थे। एक्सपर्ट की माने तो नए गाड़ियों के दाम बढ़ने से भी गिरावट एक बड़ी वजह से हो सकती है। बिक्री को फिर से बढ़ाने के लिए अब कंपनी को कोई ठोस कदम उठाने पड़ेंगे।