शपथ ग्रहण से पहले ‘राजघाट’ और ‘सदैव अटल’ स्थल जायेंगे PM मोदी
महात्मा गांधी, नरेंद्र मोदी के आदर्श हैं। उन्होंने कई अवसरों पर यह बात साबित भी कर दी है। 30 मई को दूसरी बार जब वे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे तो उससे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल ‘राजघाट’ और अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पुष्प अर्पित करने जाएंगे। मोदी के साथ कई दूसरे नेता भी राजघाट पहुंचेंगे। इसके अलावा विदेशों से आने वाले मेहमानों का भी ‘राजघाट’ और ‘सदैव अटल’ पर जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
भाजपा में भले किसी नेता ने महात्मा गांधी को लेकर कोई आपत्तिजनक बात कह दी हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव बापू का मान-सम्मान बरकरार रखा है। लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल से भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर ने जब बापू को लेकर आपत्तिजनक बात कही तो मोदी ने उसका न केवल विरोध किया, बल्कि यह भी कह दिया कि वे इसके लिए प्रज्ञा ठाकुर को कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में किया था गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण
बता दें कि इससे पहले 2014 में जब मोदी बतौर पीएम पहली बार ऑस्ट्रेलिया की अधिकारिक यात्रा पर गए थे तो उन्होंने वहां बापू की प्रतिमा का अनावरण किया था। 28 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी।
BJP ने चली शतरंज की चाल, बंगाल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारीजनों की 30 मई को करेंगे आमंत्रित
वहां पर मोदी ने कहा, गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। इसके बाद मार्च में एक चुनावी जनसभा में मोदी ने कहा, भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो गांधी जी के विचारों का अनुसरण करती है।
गांधी जी वंश की राजनीति के खिलाफ थे, लोगों के सामने है कि आज कौन सी पार्टी वंशवाद पर चल रही है। एक उच्चाधिकारी के मुताबिक, 30 मई को सुबह नरेंद्र मोदी राजघाट पर जाएंगे। इसके बाद वे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पुष्प अर्पित करेंगे।