
राजस्थान की राजधानी जयपुर में देर रात महिला से दुष्कर्म के बाद निर्वस्त्र कर जंगल में फेंकने के मामले के अलावा दो लड़कियों से भी रेप करने का मामला सामने आया है.
राजधानी के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक लड़की ने आरोप लगाया है कि अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर रेप किया गया है. पुलिस के अनुसार महावीर कॉलोनी, करतारपुरा की रहने वाली 22 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी दीपक जैन नाम के लड़के से दोस्ती हुई थी. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील क्लिपिंग बना ली और उसे सार्वजनिक करने का डर दिखाकर उसके साथ बलात्कार किया.
इसके बाद आरोपी उसे बार-बार धमकी दे रहा है. जिससे परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
अखिलेश की बड़ी कार्रवाई : हटाये सभी प्रवक्ता, चैनलों को भेजा पत्र !
वहीं दूसरी घटना प्रताप नगर थाना इलाके की है. जहां शादी का झांसा देकर एक लड़की से बलात्कार किया गया है. पुलिस के मुताबिक गोकुलपुरा की रहने वाली 26 वर्षीय एक लड़की ने मामला दर्ज करवाया. शिकातय में पीड़िता ने कहा है कि शंभूदयाल नाम के शख्स ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया.
आरोपी तीन साल से लगातार उसका यौन शोषण कर रहा था. युवक द्वारा शादी से मुकरने के बाद पीड़िता ने पुलिस की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद आरोपी फरार हो गया है.