केदारनाथ में अचानक मौसम हुआ खराब, गुफा की तरफ जाते पीएम मोदी
बारिश के बीच ही प्रधानमंत्री माेदी ध्यान गुफा की ओर रवाना हुए। वह यहां ध्यान लगाएंगे। बताया जा रहा है कि इस गुफा में पीएम मोदी 20 घंटे तक रहेंगे। मोदी केदारनाथ धाम में शाम की आरती में भी शामिल होंगे।
वहीं दोपहर बाद केदारनाथ घाटी में मौसम खराब हो गया। यहां हल्की बारिश हो रही है। फिलहाल पीएम मोदी सेफ हाउस में ठहरे हुए हैं।
पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे से अधिक समय तक पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। 12:35 मिनट पर वे सेफ हाउस में लौटे। बताया जा रहा है कि यहां कुछ देर आराम के बाद ध्यान गुफा में जाएंगे। बता दें कि इससे पहले 3 मई 2017, 20 अक्टूबर 2017 और 7 नवंबर 2018 को प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ आ चुके हैं।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi reviews redevelopment projects in Kedarnath. #Uttarakhand pic.twitter.com/cFMH9PqVyC
— ANI (@ANI) May 18, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार के साथ पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर बैठक की। इसके बाद वह केदारघाटी में मौजूद ध्यान गुफा में जाएंगे। इसके लिए गुफा में उनका सामान पहुंचाया जा रहा है।
बता दें कि प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम के प्रति असीम आस्था रखते हैं। अपने शुरुआती दिनों में उन्होंने केदारनाथ के नजदीक ही गरुड़चट्टी में साधना की थी। केदारपुरी का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजक्ट में शामिल है। वह खुद इसकी मॉनिटरिंग करते रहते हैं।
पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में करीब 17 मिनट तक पूजा की। पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम पर बाघम्बर चढ़ाया है और पीतल का घंटा भी अर्पित किया है। घंटे का वजन एक क्विंटल है। मान्यता है कि जब किसी व्यक्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह घंटे या घंटियां मंदिर में चढ़ाते हैं। कई बार लोग मन्नत मांगने के समय भी इसे चढ़ाते हैं। अभी भी वह पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा ले रहे हैं।