जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज करने वाली फेमस एक्ट्रेस रही माधुरी दीक्षित आज भी अपनी दिलकश अदाओं और ग्लैमरस से फैन्स का दिल धड़का देती हैं। माधुरी दीक्षित की दिल, तेजाब, साजन, खलनायक, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, देवदास जैसी फिल्में आज भी बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं।

माधुरी दीक्षित के स्टाइल की बात करें तो एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही तरह की ड्रेस उन पर खूब फबती हैं। जहां ट्रडीशनल ड्रेस में माधुरी दीक्षित पूरी तरह से भारतीय संस्कृति में रची बसी नजर आती हैं तो वहीं वेस्टर्न अवतार में वह मॉर्डन इंडियन वुमन वाला लुक देती हैं। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के 51 साल की हो रही हैं, लेकिन वह आज भी जिस खूबसूरती से खुद को कैरी करती हैं, उससे उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। आइए देखते हैं माधुरी दीक्षित से 7 स्टाइलिश लुक्स, जिनसे आज के दौर की हर महिला ले सकती है इंस्पिरेशन

जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक

वेस्ट दिल्ली में ठकी और धोखाधड़ी का अनोखा मामला आया सामने, एक एटीएम से उड़ाएं लाखों…

इस व्हाइट अनारकली ड्रेस में माधुरी दीक्षित बहुत क्लासी लुक दे रही हैं। इस ड्रेस के टॉप में फ्लोरल एंब्रॉएड्री और नेटेड दुपट्टा उनके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। समर्स के लिहाज से उनका यह लुक पूरी तरह से परफेक्ट है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
ब्लू शर्ट के साथ मस्टर्ड, स्काई ब्लू और क्रीम कलर के कॉम्बिनेशन वाली स्कर्ट, बेल्ट और हील्स माधुरी दीक्षित को कूल लुक दे रही हैं। ‘दिल’ और ‘साजन’ जैसी फिल्में माधुरी दीक्षित ने जिस समय समय में की थीं, तब उनके ऐसे लुक्स बहुत ज्यादा पसंद किए जाते थे और आज भी उनका यह अंदाज दर्शकों को खूब भाता है।
इस ब्लैक और गोल्डर बॉर्डर वाली साड़ी में माधुरी दीक्षित का लुक पूरी तरह से क्लासी और एलिगेंट दिख रहा है। इस साड़ी पर गोल्डन लाइनिंग, हल्का मेकअप, हाथों और कानों में गोल्ड ज्वैलरी उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
माधुरी दीक्षित की यह बंद गले वाली हैवी एंब्रॉइडर्ड टॉप उन्हें रॉयल टच दे रहा है। इस टॉप के ही पैटर्न में लहंगे पर ओवरऑल एंब्रॉएड्री माधुरी दीक्षित को रिच लुक दे रही है, लेकिन इस ड्रेस की खास बात ये है कि अच्छी-खासी एंब्रॉएड्री के बावजूद यह भड़कीली बिल्कुल नहीं लग रही। इस ड्रेस के कलर और एंब्रॉएड्री के खूबसूरत पैटर्न से माधुरी दीक्षित को बिल्कुल अलग लुक मिल रहा है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
माधुरी दीक्षित अपने वार्डरोब में वाइब्रेंट कलर वाले कपड़ों को खासतौर पर तरजीह देती हैं। इस येलो और ब्लू हाई नेक वाले ड्रेस में माधुरी दीक्षित बिंदास और जोश से भरी हुई नजर आ रही हैं। साथ में धूप से बचाने वाला काला चश्मा उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर, देखें माधुरी दीक्षित के 7 स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक
ब्लैक टॉप के साथ व्हाइट शर्ट और पैंट्स में माधुरी दीक्षित काफी कूल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। अपने लुक को सिंपल रखते हुुए माधुरी दीक्षित ने खूबसूरत इयरिंग्स और ब्लैक पेंडेंट वाली चेन गले में पहनी है। ब्राउन आईलाइनर के साथ बालों का ब्राउन टैक्शचर उनके लुक को और भी ज्यादा इंप्रेसिव बना रहा है।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
माधुरी दीक्षित का यह लुक मॉडर्न कॉरपोरेट वुमन का फील देता है। यहां माधुरी दीक्षित ने फिटिंग वाले स्लीवलेस ब्लैक टॉप के साथ मेहंदी कलर के हाई वेस्ट पैंट्स और ब्लैक हील्स की पेयरिंग की है। इस कूल कंफर्टेबल ड्रेस में माधुरी दीक्षित के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।
माधुरी दीक्षित का फैशन फॉलो करते हुए महिलाएं आसानी से समर फैशन के गोल्स अचीव कर सकती हैं और खुद को भीड़ से बिल्कुल अलग नए अंदाज में पेश कर सकती हैं। तो माधुरी दीक्षित की ड्रेसिंग से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी यूनीक स्टाइल से ऑफिस के कलीग्स और दोस्तों को इंप्रेस करिए।

https://www.youtube.com/watch?v=5MR9eAqDV4Y

LIVE TV