बिग बॉस के बाद अब फिर एक बार बदले सुर लगाएंगे अनूप जलोटा

बिग बॉस 12  से सुर्खियां बटोरने वाली जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा की जोड़ी तो अब नहीं रही लेकिन उससे अनूप जलोटा की इमेज पर असर ज़रुर पडा. अब अनूप जलोटा एक रेट्रो बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम ‘तराने’ में लाइव परफॉर्म करेंगे. बॉलीवुड गानों के संगीत समारोहों पर केंद्रित एक स्टार्टअप ‘ता रा रम एंटरटेनमेंट’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह 18 मई को अनूप सिंगर उषा टिमोथी के साथ परफॉर्म करेंगे.

 

anoop jalota

अनूप जलोटा का जब जसलीन के साथ रिलेशनशिप सामने आया तो उनकी भक्तिमय भजन गायक वाली छवि दागदार हुई और इससे उनकी इमेज को बट्टा लगा. ‘ता रा रम एंटरटेनमेंट’ की निदेशक आंचल मलिक ने कहा, “अनूप जलोटा एक ऑलराउंडर गायक हैं, वह भजन, भक्ति के गीत और बिना किसी परेशानी के बॉलीवुड के गाने गा सकते हैं. हम युवाओं को उनकी इसी प्रतिभा के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगे.” बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 में अनूप जलोटा एक्ट्रेस जसलीन मथारू के साथ शो में नजर आए थे. शो के इस सीजन में सभी पार्टिसिपेंट बतौर कपल पहुंचे थे.

अक्षय कुमार द्वारा शेयर की गयी इस अनोखी तस्वीर से खुला गए उनके छिपे राज़…

इस शो में अनूप जलोटा ने सभी को ये बता कर चौंका दिया था कि वह जसलीन मथारू से प्यार करते हैं और जसलीन भी उन पर फिदा हैं. गुरू-शिष्या की इस प्रेम कहानी को लोगों ने टीवी स्क्रीन पर खूब मजे लेकर देखा, लेकिन दर्शकों में उस वक्त निराशा का भाव पैदा हुआ जब शो से बाहर आते ही अनूप और जसलीन ने इस रिश्ते को फर्जी बता दिया.

हालांकि अनूप-जसलीन जब तक शो पर रहे तब तक दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी. जब शो पर दोनों ने इस बात का खुलासा किया कि जसलीन और अनूप रिलेशनशिप में हैं तो मीडिया ने जसलीन के परिवार वालों से इस बारे में पूछा. हालांकि जसलीन के परिवार वाले भी इस मामले में हैरान-परेशान नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

LIVE TV