लखनऊ के प्रत्याशियों ने दिया चुनावी खर्च का ब्यौरा, EC ने रखी थी 70 लाख की सीमा
report- ashish singh/lucknow
लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर जोर-आजमाईश कर रहे कांग्रेस प्रत्याशियों ने प्रचार के दौरान खुले हाथ पैसा खर्च किया।चुनाव का परिणाम भले ही किसी की ओर जाये लेकिन खर्च के मामले में दोनों संसदीय सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी है।
चुनाव प्रचार में खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रूपये रखी गयी थी।लखनऊ में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे तो वहीं मोहनलालगंज से 12 उम्मीदवार ताल ठोंक रहे थे।
लोकसभा प्रत्याशियों ने अपने तीसरे चरण के खर्च का ब्यौरा चुनाव आयोग को सौंपा है।जिसमें मोहनलालगंज से कांग्रेस के प्रत्याशी आरके चौधरी ने 44.60 लाख रूपये और लखनऊ से कांग्रेस के ही प्रत्याशी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 40.10 लाख रूपये प्रचार में खर्च करने की रिपोर्ट दी है।
जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह रहे उन्होंने 19.44 लाख रूपये खर्च किये हैं। मोहनलालगंज से बीजेपी के प्रत्याशी कौशल किशोर 37.11 लाख रूपये चुनाव प्रचार में खर्च किया।
खुल गए हैं बद्रीनाथ धाम के कपाट, जानें से पहले जानिए मंदिर का महत्व
तीसरे स्थान पर लखनऊ से सबसे अधिक सम्पत्ति वाली गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा रहीं।उन्होंने 15.23 लाख ही खर्च किये।इसी तरह मोहनलाल गंज से सीएल वर्मा ने 15.97 लाख रूपये खर्च किये।
मुख्य कोषाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि प्रत्याशियों को अंतिम खर्च रिपोर्ट सौंपने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा।इसके बाद 17 जून तक सभी प्रत्याशियों को अपने खर्च का विवरण देना होगा।