गौतम गंभीर के इस काम ने किया आप प्रत्याशी आतिशी को बदनाम, मीडिया के सामने छलक पड़े आंसू

पूर्वी दिल्ली से आप प्रत्याशी आतिशी ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर पर कई आरोप लगाए हैं। इस दौरान वह मीडिया के सामने रो पड़ीं।

आतिशी

आतिशी व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर पर अभद्र भाषा वाले पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’

इसके साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब वह देश के विरोधियों के खिलाफ चौके-छक्के लगाते थे तो हम उनके लिए तालियां बजाते थे। लेकिन हमने अपने सपने में भी नहीं सोचा था वह चुनाव जीतने के लिए इतने निचले स्तर पर उतर आएंगे।

सिसोदिया ने कहा भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने अभद्र भाषा में लिखे पर्चे बंटवाए हैं। इस पर्चे में गालियों वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है जिसे पढ़कर हर कोई शर्म महसूस करेगा।

अब शरद पवार ने भी उठाए EVM पर सवाल, कहा “मेरा खुद का वोट पड़ गया बीजेपी पर”
‘आप’ की ओर से जो पर्चे बांटने का आरोप गौतम गंभीर पर लगाया जा रहा है, उसकी भाषा बेहद आपत्तिजनक है।

पर्चे में गालियों और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। पर्चे में आतिशी के बारे में अभद्र बातें कही गईं हैं। ये पर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

LIVE TV