शाहजहांपुर के आठ बूथों पर फिर होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जताई सहमति
लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को कराए गए मतदान के दौरान जिन बूथों पर ईवीएम और वीवी पैट मशीनों की खराबी से मतदान दो घंटे और इससे अधिक समय तक प्रभावित रहा था, वहां भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सोमवार को सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान कराया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने शनिवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिले दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक करके पुनर्मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। बता दें कि सोमवार यहां संपन्न लोकसभा चुनाव के दौरान संसदीय क्षेत्र में मतदान के समय भीषण गर्मी से तापमान के प्रति संवेदनशील कई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हो गई थीं। हालांकि, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कई बूथों पर रिजर्व मशीनें भिजवाकर मतदान शुरू करा दिया था, लेकिन अन्य कई बूथों पर दूसरी ईवीएम और वीवी पैट नहीं पहुंचने से मतदान दो से तीन घंटे तक प्रभावित हुआ।
केजीएमयू में तैनात गार्ड बन गए गुंडे, कर दी तीमारदारों की जमकर पिटाई
इन बूथों पर दोबारा डाले जाएंगे वोट
चुनाव आयोग से मिली अनुमति के अनुसार 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 सेठ सियाराम इंटर कालेज के कक्ष संख्या तीन, 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 687 एलबीजेपी इंटर कालेज के कक्ष संख्या चार एवं बूथ संख्या 327 प्राइमरी पाठशाला रहदेवा, 134 पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बूर संख्या 368 जूनियर हाईस्कूल पुवायां एवं बूथ संख्या 351 सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद दक्षिणी कक्ष और 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 140 प्राइमरी नगला बनवारी, बूथ संख्या 255 प्राइमरी रामखेड़ा एवं बूथ संख्या 371 प्राइमरी कटिया रज्जब पर दोबारा वोट डाले जाएंगे।
पुनर्मतदान के दौरान मध्यमा अंगुली में लगेगी अमिट स्याही
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम फाइनेंस अमर पाल सिंह ने बताया कि पुनर्मतदान के दौरान मतदाताओं के हाथ की मध्यमा अंगुली में अमिट स्याही लगाई जाएगी।