केजीएमयू में तैनात गार्ड बन गए गुंडे, कर दी तीमारदारों की जमकर पिटाई
रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ
बेहतर इलाज की लालसा में प्रदेशभर से आने वाले मरीजों के लिए केजीएमयू एक आखरी सहारा है, लेकिन केजीएमयू ट्रामा सेंटर में तैनात गार्ड उन मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए गुंडे हो गए हैं। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सुरक्षाकर्मियों की गुंडई थमने का नाम नहीं ले रही।
केजीएमयू के ट्रामा सेंटर गेट पर तैनात गार्डों ने फिर गुंडई का तांडव मचाया है। गेट बंद कर मरीज और उसके तीमारदारों को जमकर पीटा।
सूचना पर पहुंची पुलिस भी गेट बंद होने की वजह से तमाशा देखती रही. गार्डो ने बेरहमी से पीट पीट कर तीमारदारों को लहूलुहान कर दिया .
दरअसल दुबग्गा क्षेत्र से एक परिवार अपने मरीज को लेकर केजीएमयू पहुंचा था परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने लापरवाही की जिससे उनके मरीज की मौत होगई.
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ट्रामा सेंटर में तैनात गार्डो ने चैनल बंद कर दिया और लाठियों के सहारे बेरामी से पीटने लगे. हैरान करदेने वाली बात यह रही कि पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन मूकदर्शक बनी खड़ी रही.
आए दिन ऐसे वाकये ट्रामा सेंटर में देखने को मिलते हैं लेकिन मनमौजी गार्ड जिसको दिल करता उसपर अपना कहर बरपाना शुरू कर देते हैं हालांकि अब देखना ये होगा स्वस्थ विभाग और केजीएमयू प्रशासन क्या एक्शन लेता है।