
नई दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिनेता सनी देओल सोमवार को अपना नामांकन करने पहुंचे। सनी देओल के साथ भाई बॉबी देओल भी मौजूद रहे।
वहीं फिल्म अभिनेता सनी देओल नामांकन से पहले अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। फिर इसके बाद उन्होंने अपने सियासी सफर की शुरूआत की। सनी देओल ने अमृतसर स्थित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के भी दर्शन किए।
लेकिन इससे पहले रविवार को सनी देओल ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की थी। अभिनेता विनोद खन्ना की परंपरागत सीट पर एक बार फिर भाजपा ने फिल्मी चेहरे पर दांव खेला है।
जहां इस सीट पर सनी देओल की टक्कर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ से है। सुनील जाखड़ इस सीट से उपचुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।
खबरों के मुताबिक श्री आनंदपुर साहिब से शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा प्रत्याशी प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने रोपड़ में डीसी कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं चंडीगढ़ में आप उम्मीदवार हरमोहन धवन ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में धवन के समर्थक मौजूद रहे।
दरअसल फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार ऐन वक्त में बदल दिया। यहां से बनदीप सिंह बन्नी ने आप उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। वहीं पीडीए उम्मीदवार के रूप में मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने पर्चा भरा।