
रिपोर्ट – अनिल वर्मा
उत्तराखंड : लक्सर विकासखंड के महाराजपुर खुर्द गांव में एक परिवार करीब 500 साल से एक पानी के कुएं और राजा महाराजाओं के समय में बनाए गए महल के मुख्य गेट की हिफाजत करते चले आ रहे हैं।
गांव के मौजूदा प्रधान कदम सिंह का कहना है कि हमारे पूर्वज के समय से प्राचीन पानी का कुआं और महल के मुख्य गेट की हिफाजत कर रहे हैं। पहले हमारे पूर्वजों ने इनकी हिफाजत कि अब हम व हमारे बच्चे इसकी हिफाजत कर रहे हैं।
वहीं हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसकी हिफाजत करेगी। उन्होंने बताया कि उनके घर में बने 8 प्राचीन कुएं से हमारे पूर्वज से लेकर हमारे परिवार के सभी लोग कुएं का स्वस्थ पानी पीते चले आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुएं का पानी इतना स्वादिष्ट व स्वस्थ है कि टंकी और नलकूपो का पानी पीने का मन ही नहीं करता। उन्होंने कहा कि इस प्राचीन कुएं के सामने अन्य कुएं व नलकूपों का पानी भी फीका है।
जब तक उनकी पीढ़ी चलेगी तब तक उनका परिवार मुख्य गेट व कुएं की हिफाजत करेगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि हमारे परिवार के साथ साथ गांव के अन्य ग्रामीण भी इस कुएं से पानी निकाल कर पीते हैं।