बेरोजगारी के चलते तीन युवक बने चोर, चढ़े पुलिस के हत्थे !

रिपोर्ट – आशुतोष पाठक

अयोध्या : राजनीतिक पार्टियां चुनाव के दौरान अपने मुद्दे में बेरोजगारी जरूर रखती है लेकिन रोजगार कितना मिलता है यह बड़ा सवाल है। अयोध्या में बेरोजगारी ने तीन युवकों को चोर व लुटेरा बना दिया।

जब नौकरी नहीं मिली तो ये लोगों से मोबाइल छीनने लगे और लूटने लगे। इसका खुलासा तब हुआ जब यह तीनों पुलिस के हत्थे चढ़े। गिरफ्तारी होने के बाद तीनों की निशानदेही पर 29 चोरी की मोबाइल व 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

इसमें एक मोटरसाइकिल चोरी की है और दो मोटरसाइकिलों की पुलिस तस्दीक कर रही है। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

कोतवाली नगर पुलिस को नवीन मंडी के पास से इन तीनों चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बरामद सभी मोबाइल महंगी और अच्छी कंपनियों के हैं।

बिना वजह कारों पर ईंट फेंक कर नुकसान करने वाला सीसीटीवी कैमरे में हुआ क़ैद !

पकड़े गए चोर उन्हीं लोगों को टारगेट करते थे जो अक्सर सुनसान क्षेत्रों में मोबाइल से बात करते जाते थे। मोबाइल से बात करने वालों से यह तीनों चोर मोबाइल छीन कर भाग जाते थे।

बताया गया कि इन तीनों चोरों का संपर्क कई अन्य गिरोहों से है जो मोबाइल के पार्ट्स व मोबाइल को नेपाल में ले जाकर बेच देते हैं।

 

LIVE TV