फ़ोन बना दुश्मन : फ़ोन पर बात करते-करते बच्चे पर चढ़ा दी कार ! बच्चे की हालत गंभीर

बार-बार कहा जाता है कि गाड़ी चलाते वक्त फोन ना चलाए, बार-बार फोन को लेकर कैंपेन चलाया जाता है कि फोन को किसी की ज़िंदगी से ज्यादा तवज्जो ना दें. लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं होता है. गाड़ी चलाते वक्त फोन से बात करना किस हद तक नुकसानदायक हो सकता है, ये समझना बहुत मुश्किल है .

ये घटना दिल्ली के भरत नगर की है. इसमें गाड़ी चला रहा व्यक्ति एक 3 साल बच्चे को गाड़ी से उतारता है. फिर बच्चा गाड़ी से निकलकर अपने घर की तरफ बढ़ ही रहा होता है कि गाड़ी बच्चे को कुचल देती है. गाड़ी से बच्चे काफी दूर तक खिसटता भी है. क्योंकि गाड़ी चलाने वाला फोन से बात कर रहा होता है. उसे इस बात की जानकारी नहीं मिल पाती है कि बच्चा गाड़ी से उतरने के बाद कहां गया.

कांस्टेबल ने महिलाओं–बच्चों को तो बचा लिया कुचलने से लेकिन खुद ट्रेन की चपेट में आकर गंवा बैठा जान !

बच्चे के ऊपर से गाड़ी चढ़ने के बाद आस-पास के लोग हल्ला मचाते हुए पहुंचते हैं. फिर कुछ ही सेकेंड में बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ाने वाला भी गाड़ी से उतरता है. फिर बच्चे को लेकर अस्पताल की तरफ भागता है.

बच्चा खून से लथपथ दिखता है. जो गाड़ी चला रहा होता है वो उस बच्चे के पिता का दोस्त होता है. जिसका नाम आस मोहम्मद है. बच्चे का नाम गुलाम है. पुलिस के मुताबिक आस मोहम्मद बच्चे के पिता का जानकार ही है और पिता के ही कहने पर बच्चे को उसके घर के पास छोड़ने गया था.

लेकिन फोन पर बात करने की वजह से वो कुछ भी समझ नहीं पाया. हादसे के बाद बच्चे को दीपचन्द बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बच्चे को AIIMS में रेफर कर दिया गया. बच्चा AIIMS में भर्ती है और हालत गंभीर है.

भरत नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

LIVE TV