
नई दिल्ली : केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है , एनडीए के उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है कि मतदान के दिन भी ट्विटर के जरिए राहुल अपना प्रचार कर रहे हैं। जहां राहुल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की हैं।
बता दें की राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत में लाखों युवा पहली बार मतदान करने जा रहे हैं , उनके हाथों में भारत का भविष्य है, वहीं मुझे विश्वास है कि वे हर भारतीय के लिए NYAY चाहते हैं और बुद्धिमानी से मतदान करेंगे। लेकिन पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने जा रहे युवाओं के साथ इस शार्ट फिल्म को शेयर करें।
गेहूं के खेत में लगी आग किसानों की लाखों की फसल जलकर राख !
दरअसल राहुल के इस ट्वीट पर तुषार वेल्लापल्ली ने कहा कि वायनाड सीट पर चुनाव प्रचार 21 अप्रैल की शाम 5 बजे से ही थम गया था , इसके बावजूद वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अपने ट्विटर के जरिए मतदान के दिन भी प्रचार कर रहे हैं। जहां 23 अप्रैल को दिन में 11.20 में राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस को वोट देने की अपील की हैं।