
मुंबई : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा हैं। जहां सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ देखकर अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया हैं। वहीं इस बीच कांग्रेस के टिकट पर उत्तर मुंबई सीट से चुनाव लड़ रही उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी की बायोपिक पर हमला बोला हैं।

बता दें की उर्मिला मातोंडकर ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म केवल एक मजाक है, क्योंकि उन्होंने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया। उर्मिला ने कहा- 56 इंच के सीने का दावा करने वाले कुछ भी करने में बुरी तरह विफल साबित हुए हैं।
दरअसल उर्मिला ने चुटकी लेते हुए कहा ‘उन पर और उनके अधूरे वादों पर तो कॉमेडी फिल्म बननी चाहिए थी। इससे ज्यादा बुरा क्या हो सकता है कि लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री ने पांच साल में एक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया।
वहीं मुंबई की सभी 6 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना हैं। बता दें उत्तर मुंबई लोकसभा सीट भाजपा ने एक बार फिर से गोपाल शेट्टी को टिकट दिया है। बात करें पीएम मोदी के बायोपिक की तो फिल्म के निर्माता ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाने के चुनाव आयोग के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई 22 अप्रैल को करेगा।