दूसरे चरण के चुनाव में 8 सीटों पर सुबह से मतदान जारी, अलीगढ़ में पसरा सन्नाटा

अलीगढ़ लोकसभा सीट को लेकर सुबह 11 बजे तक 23.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है। खैर में 24 फीसदी, बरौली में 23 प्रतिशत, अतरौली 24, कोल 25 और अलीगढ़ में 23 प्रतिशत मतदान हुआ।

अलीगढ़ में पसरा सन्नाटा

अलीगढ़-हाथरस लोकसभा क्षेत्र की अलीगढ़ की इगलास विधानसभा क्षेत्र के बिजौना बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया है। पोलिंग बूथ सूना पड़ा है। प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे हैं। ग्रामीणों को समझाने की कोशिश चल रही है।

हाथरस के सिकंदराराऊ में पोलिंग पार्टी को लेकर पहुंची बस के परिचालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

हाथरस संसदीय सीट में विभिन्न मतदान केन्द्रो पर छुटमुट गड़बड़िया भी हुई, कहीं ईवीएम मशीन खराब हुई तो कहीं बारिश से हुई कीचड़ से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, नए वोटरों में उत्साह भी देखा गया। विद्युत सेवा ठप होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो के कई केन्द्रो से वेब कास्टिंग नहीं हो सकी।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का रजनीकांत ने डाला वोट, बेटी संग पहुंचे कमल हासन

हाथरस जिले के करीब एक दर्जन मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो सका। ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के कारण पीठासीन अधिकारी परेशान दिखे। इधर मतदाताओं ने भी इंतजामों को लेकर नाराजगी जाहिर की। हाथरस के रामबाग बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया था। जहां बारिश के कारण न गुब्बारे लागए जा सके न मैट बिछाई जा सकी। सारे इंतजाम धरे रह गए।

हाथरस लोकसभा (सुरक्षित) सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती है, जिसमें अलीगढ़ जनपद की इगलास व छर्रा सीट सहित हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद व सिकंदराराऊ सीट शामिल है। हाथरस सीट से कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। मतदान केन्द्रों पर युवाओं से लेकर बुजुर्गो में मतदान के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है।
आगरा लोकसभा में 9 बजे तक 11.08 फीसदी वोटिंग हुई। जलेसर में 15.8 फीसदी, उत्तर में 10 फीसदी, दक्षिण में 10.05 फीसदी, छावनी में 7,
एत्मादपुर 14 फीसदी मतदान हुआ। वहीं आगरा के एत्मादपुर के लिटिल बर्डस स्कूल में बूथ नंबर 115 में 40 मिनट देरी से मतदान हुआ। ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान देरी से हुआ।

बारिश और ओले ने धोए पंजाब और हरियाणा के किसानों के दिल के अरमान

अलीगढ़ जट्टारी कस्बा के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में मतदान 7:58 पर शुरू हुआ। मशीन खराब होने की वजह से वोटर वापस लौट कर जाने लगे। पीठासीन अधिकारी दलबीर सिंह के आने पर मशीन को ठीक कराया गया, तब जाकर वोटिंग शुरू हुई। अलीगढ़ के मोहल्ला खाइडोर कानूनगोयन में शादी के बाद विदा होती अंशु वर्मा पुत्री चमन वर्मा ने बूथ पर जाकर मतदान किया। अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में कुल 7.3 फीसदी मतदान हुआ। खैर 8 फीसदी, बरौली में 7 फीसदी, अतरौली में 7.5 फीसदी, कोल में 9 फीसदी, अलीगढ़ में 5 फीसदी मतदान हुआ है।

बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 09 बजे तक मतदान 10 प्रतिशत हुआ। बुलंदशहर विधानसभा में 11.3 फीसदी, स्याना विधानसभा में 11 फीसदी,
अनूपशहर विधानसभा में 9 प्रतिशत, डिबाई विधानसभा में 8.6 प्रतिशत और शिकारपुर विधानसभा में 10 मतदान हुआ है।

LIVE TV