इस शख्स के अय्याशी के किस्से चौंका देंगे आपको, जाने कौन है ये …

दुनिया का कोई पति कितनी भी मोहब्बत कर ले लेकिन दो सौतनों को एक साथ नहीं ला सकता. मगर इसे इत्तेफाक कहिए या मजबूरी कि नोएडा के इस सेक्टर 49 थाने में एक साथ एक ही पति की दो पत्नियां खड़ी हैं.

क्योंकि इनका पति ही एक नहीं है बल्कि इनके साथ हुई धोखाधड़ी भी उसी एक पति ने की है और अब ये दोनों बीवियां मिलकर अपने पति के जुल्मों सितम की दास्तां बयां कर रही है. तो मिलिए इनसे यही हैं वो दगाबाज़ सईंया. नाम है इनका राहुल चमोला उर्फ राघव शर्मा उर्फ ना जाने क्या-क्या.

इनके नाम की ये बेहुर्रमती इसलिए क्योंकि इन्हीं नामों का इस्तेमाल करके ये शादियां किया करते हैं. तीन शादियों का तो खुलासा हो चुका है और अभी ना जाने कितनी और शादियां हैं जिनका खुलासा होना बाकी है. मगर सवाल ये की आखिर ये भाई साहब इतनी शादियां करते क्यों हैं.

पीएम मोदी पर लगातार विवादित बयान दे रहे सिद्धू के एक फिर बिगड़े बोल…

वाकई दुनिया में एक से एक आशिक आवारा हुए होंगे. मगर इनके जैसा तो कोई नहीं हो सकता. क्योंकि ये जहां जाते हैं इन्हें वहीं किसी ना किसी लड़की से प्यार हो जाता है.

इनकी खुद की बेटी शादी के लायक हो चुकी है मगर ये उसकी बारी ही नहीं आने दे रहे हैं और खुद ही शादियों पर शादियां किए जा रहे हैं. मगर सवाल ये कि आखिर इतनी शादियां ये शख्स क्यों किए जा रहा है.

जब पहली पत्नी को पता चला कि उसका पति किसी और की मांग में सिंदूर भर रहा है तो उसने उसकी दूसरी पत्नी तक पहुंचने और उससे बात करने की कोशिश की और जब तक वो अपनी पति की दूसरी पत्नी तक पहुंची तो पता चला कि वो अब उसे भी छोड़कर किसी तीसरी के साथ पति-पत्नी का खेल खेल रहा है.

मगर राहुल चमोला अपने शिकार को हलाल किए बगैर कभी नहीं छोड़ता. उसने जब पहली पत्नी को छोड़ा तब उसने उसे झांसा देकर 60 लाख रुपये लिए थे और जब दूसरी पत्नी को छोड़ा तो उसका बैंक बैलेंस गहने तो हड़प ही लिए और अब घर भी बिकवा दिया.

मगर राहुल चमोला की फ्रॉड गिरी की तो ये बस शुरुआत है. उसने लोगों को सिर्फ पत्नी बनाकर ही नहीं लूटा. बल्कि सैकड़ों लोगों को ये चूना लगा चुका है और इस अकेले शख्स पर करीब 100 करोड़ से ज़्यादा की देनदारी है मगर पुलिस है कि राहुल चमोला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को राज़ी नहीं.

शादियों के ज़रिए ठगी के इस उस्ताद ने अब तक ठीक कितनी लड़कियों के साथ ठगी की इसका तो साफ-साफ़ नहीं पता चला. लेकिन इसका शिकार होनेवाले लोगों का दावा है कि वो इस तरह से अब तक सौ करोड़ से ज़्यादा की ठगी कर चुका है.

LIVE TV