पीएम मोदी पर लगातार विवादित बयान दे रहे सिद्धू के एक फिर बिगड़े बोल…

कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सिद्धू ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब लोगों को खाली पेट योग करवा रहे हैं। समाचार एजेंसी एनएनआई की तरफ से संबंधित वीडियो जारी किया गया। वीडियो जारी होने के बाद वायरल हो गया।

वीडियो में सिद्धू कह रहे हैं, ‘अरे नरेंद्र मोदी ये राष्ट्रभक्ति है तुम्हारी कि पेट खाली है और योग करावाया जा रहा है, बाबा रामदेव ही बना दो सबको। पेट खाली है योग कराया जा रहा है और जेब खाली है और खाता खुलवाया जा रहा है।’ वीडियो में नवजोत सिद्धू योग के विभिन्न आसनों की नकल करते हुए दिख रहे हैं।

इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने बिहार के कटिहार लोकसभा क्षेत्र में एक रैली के दौरान भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि वे लोग बंटवारे का प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसके बाद सिद्धू ने मुस्लिम वोटरों से एकजुट होने की अपील की। सिद्धू ने कहा, ‘यहां अल्पसंख्यक बहुसंख्यक में हैं। अगर आप लोग एकजुट होकर वोट डाला तो सब पलट जाएगा। मोदी सलट जाएगा और छक्का लग जाएगा।’

सिद्धू के इस बयान पर बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने सिद्धू पर कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत भी की थी। स्थानीय चुनाव आयोग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए विवादित भाषण देने के मामले में कटिहार के बरसोई थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

कांग्रेस को वोट न देने पर राज्य मंत्री ने दी वोटरों को धमकी, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

साथ इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी। सिद्धू यहां कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर के पक्ष में मतदान करने पहुंचे थे। इससे पहले विवादित बोल के मामले में निर्वाचन आयोग काफी कड़ा रुख अपना रहा है।

LIVE TV