फिल्म ‘भारत’ के दूसरे पोस्टर में सलमान का दमदार लुक देखकर नहीं लगा पाएंगे उम्र का अंदाजा

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग खान जल्द ही अपने फैंस के बीच एक ऐसी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनके लुक को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। सलमान खान की आने वाली फिल्म का नाम है भारत, जिसका दूसरा पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। इस पोस्टर में सलमान खान के पुराने पोस्टर से जुदा तस्वीर सामने आई है। नए रिलीज हुए पोस्टर में सलमान खान किसी यंग सुपरस्टार की तरह नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘भारत’

गौरतलब हो कि बीते सोमवार को सलमान खान की फिल्म भारत का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें उनका बूढ़ा लुक लोगों के सामने आया था। वहीं अब दूसरे पोस्टर में वह काफी यंग दिख रहे हैं। अभिनेता सलमान खान ने फिल्म का यह नया पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘जवानी हमारी जानेमन थी… भारत की जवानी’। पोस्टर में सलमान का दमदार लुक देखते ही बन रहा है।

विवेक ओबरॉय 16 साल पहले की गई गलती की सलमान खान से आज भी मांग रहे है माफ़ी 

फिल्म के इस पोस्टर में रिलीज डेट भी दी गई है। जिसके मुताबिक यह फिल्म आगामी 5 जून को रिलीज हो जाएगी। हालांकि इस फिल्म को लेकर पहले ही यह बात सामने आ गई थी कि यह फिल्म भी सलमान की अन्य फिल्मों की तरह ही ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, तब्बू, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे।

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है, सलमान खान के फैन्स इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं फिल्म से पहले सलमान के अलग-अलग लुक के साथ सामने आए फिल्म के पोस्टर ने लोगों के बीच क्रेज और भी बढ़ा दिया है। सलमान की इन तस्वीरों को अभिनेता के साथ पूर्व में कई फिल्मों में काम कर चुकीं बीना काक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

LIVE TV