कपल ने मजाक में कराया DNA टेस्ट, रिपोर्ट देखकर टूट गया रिश्ता
रोजमर्रा के एक ही रूटीन से बोर होने पर लोग तरह-तरह की चीजें करते हैं। जैसे कहीं घूम आना, किताबें पढ़ना और वो काम करना जो उन्हें पसंद होता है। सोशल मीडिया की वेबसाइट रेडिट पर एक शख्स ने ऐसा पोस्ट किया कि हर कोई हैरान रह गया।
26 साल के शख्स ने बताया कि उसकी 27 साल की प्रेमिका अपनी रोज की वही ज़िंदगी से बोर हो गई थी। उसने मस्ती-मस्ती में अपने बॉयफ्रेंड से उसका डीएनए टेस्ट कराने के लिए कहा।
महिला को लगा यह डीएनए टेस्ट करवाना कितना उत्साह भरा होगा लेकिन टेस्ट का परिणाम आने के बाद जो हुआ वह इस जोड़े के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
इस वेबसाइट की मदद से कराया डीएनए टेस्ट
बता दें कि जोड़े के dna A Test करवाने के बाद जो खुलासा हुआ उससे प्रेमी-प्रेमिका अलग हो गए। शख्स पोस्ट पर लिखता है कि “एक महीने पहले मेरी प्रेमिका और मैंने सोचा कि हमारे फैमिली ट्री के बारे में अधिक जानने के लिए Ancestry.com की मदद से डीएनए टेस्ट कराना मजेदार होगा।”
विवेक ओबरॉय 16 साल पहले की गई गलती की सलमान खान से आज भी मांग रहे है माफ़ी
शख्स ने बताया कि Ancestry.com वाकई में सही जानकारी देता है। जोड़े का नाम उजागर न करते हुए एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि DNA टेस्ट के बाद जो नतीजा निकला उससे दोनों का रिश्ता टूट गया। शख्स ने खुलासा किया कि उसके पूर्वजों में से एक “कुख्यात सीरियल किलर था।”