जोक्स 1
संता- डार्लिंग मुझे तुम्हारी आंखों में,
सारी दुनिया दिखाई देती है.
बंता- हमारी गाय नहीं मिल रही,
दिखे तो बताना.
बच्चा- मैडमजी, मैं आपको कैसा लगता हूं?
मैडम: बहुत अच्छे और स्वीट लगते हो.
बच्चा : देखा बोला था ना
कि मैडम मुझ पर लाइन मारती है।
जोक्स 3
मोनू गर्लफ्रेंड के साथ डिनर पर गया.
मोनू ने गिलास में घूम रहे,
एक कीड़े को मार दिया.
यह देख गर्लफ्रेंड चिल्लाई,
कितने निर्दयी हो,
मैं तो इतनी सेंसिटिव हूं कि,
एक चींटी भी मुझ से मर जाए,
तो दुःख होता है.
तभी वेटर आ गया.
वेटर: मैडम आर्डर?
गर्लफ्रेंड: भैया एक चिकन ले आओ!
जोक्स 4
अध्यापक: बच्चों! अंडों में बहुत प्रोटीन होता है,
इसलिए हमें अंडे जरूर खाने चाहिए.
संता: मास्टर जी! आप जो पेपर चेक
करते समय अंडे देते हैं,
क्या उसमें भी प्रोटीन होता है?