
Oppo F9 Pro के दाम में एक बार फिर कटौती की गयी है, जिसके बाद ग्राहक इस फोन को 17,990 रुपये में खरीद सकते है। कंपनी ने तीसरी बार इसकी कीमत में 2000 रुपये की कटौती की है। इससे पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये थी। ग्राहक इस नई कीमत के साथ फोन को अमेजन इंडिया , फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं।
बता दें कि ओप्पो एफ9 प्रो को 23,990 रुपये में लॉन्च किया था, जिसके बाद पहली बार इसकी कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई और ये ग्राहकों को 21,990 रुपये में बेचा जा रहा था। इसके बाद दूसरी बार भी इसके दाम में 2,000 रुपये की कटौती की गयी और इस फोन को 19,990 रुपये में बेचा गया। यानी ग्राहक इस फोन को अब 6,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
Oppo F9 Pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा एफ/2.4 अर्पचर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट भी दिया गया है।
पंजाब का पेरिस है कपूरथला जहां पर उत्कृष्ट वास्तुशिल्प के अनेक उदाहरण हैं मौजूद
वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो वूक फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VOLTE, Wifi 802.11 AC, ब्लूटूथ 4.2 और GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।