
नई दिल्ली : चीन के हुनान प्रांत में एक चोर पुलिस से बचने के चक्कर में 22वीं मंजिल से लटक गया। जहां ये घटना प्रांत के जियांग शहर की है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोर को जब उनके बारे में पता चला तो वह पर्वतारोही की तरह बिल्डिंग से नीचे उतरने लगा हैं।

बता दें की इसी बीच वो 22वीं मंजिल पर अटक गया और उसे बचाने के लिए बचाव दल को बुलाना पड़ा। बताया जा रहा है कि चोर का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह ड्रग्स भी लेता है।
जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को चोर ने चाकू की नोक पर एक स्थानीय दुकान में लूटपाट की थी। आरोपी ने स्टोर से एक एटीएम कार्ड की चोरी भी की और खाते से 10 हजार युआन यानी करीब एक लाख रुपये निकाल लिए। हालांकि पुलिस ने लूट का सारा सामान बरामद कर लिया है।
दरअसल पुलिस को करीब तीन दिन पहले ही इस बात की जानकारी मिली थी कि चोर बिल्डिंग में ही कहीं पर छिपा हुआ है। पुलिस जब तक चोर के अपार्टमेंट में पहुंचती तब तक उसने सायरन की आवाज सुन ली थी। पुलिस की जानकारी मिलते ही चोर सीढ़ियों और लिफ्ट की बजाय बिल्डिंग के बाहरी तरफ से भागने लगा। बिल्डिंग से उतरने की कोशिश के दौरान ही वह फंस गया।
बचाव दल जब आरोपी को बचा रहा था तब भी उसने पुलिस को काफी परेशान किया। जिसके बाद पुलिस अफसर ने उससे कहा “अगर सरेंडर करते हो तो तुम्हारे पास बचने का एक मौका है। तुम जवान हो और तुम्हारे सामने पूरी जिंदगी है।
देखा जाये तो पुलिस का कहना हैं की चोर 2003 में भी चोरी के आरोप में तीन साल के लिए जेल जा चुका है। वह पांच साल बाद ड्रग्स लेते हुए भी पकड़ा गया था। जिसके बाद उसे तीन माह के लिए पुनर्वास केंद्र भेजा गया। केवल इतना ही नहीं ये आरोपी 2017 में भी जेल गया था।
चोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह जेल से निकलने के बाद अपने दोस्त के साथ एक बिजनेस शुरू करना चाहता था। जिसके लिए उसे रुपयों की जरूरत थी। इसी कारण उसने स्टोर में लूट की वारदात को अंजाम दिया हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=CN6iY5Xnc30