मायावती ने ‘चौकीदार अभियान’ पर तंज कसते हुए लगाई भाजपा की क्लास

जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, राजनीतिक दल और हमलावर तेवर अपनाते जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा।

मायावती ने 'चौकीदार अभियान' पर तंज कसते हुए लगाई भाजपा की क्लास

ट्विटर पर उन्होंने चौकीदार अभियान पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीजेपी के मंत्री व नेतागण पीएम श्री मोदी की देखादेखी ’चौकीदार’ बन गये हैं।

‘पवार, मायावती का चुनाव ना लड़ना राजग की जीत का संकेत’

पर यूपी के सीएम जैसे लोग बड़ी दुविधा में हैं क्या करें? जनसेवक/योगी रहें या अपने को चौकीदार घोषित करें। बीजेपी वाले चाहे जो फैशन करें बस संविधान/कानून के रखवाले बनकर काम करें, जनता बस यही चाहती है।

मायावती ने 'चौकीदार अभियान' पर तंज कसते हुए लगाई भाजपा की क्लास
साथ ही राफेल और बेरोजगारी पर मायावती ने भाजपा को लताड़ा। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि राफेल सौदे की गोपनीय फाइल यदि चोरी हो गई तो गम नहीं, किन्तु देश में रोजगार की घटती दर व बढ़ती बेरोजगारी एवं गरीबी, श्रमिकों की दुर्दशा, किसानों की बदहाली आदि के सरकारी आंकड़े पब्लिक नहीं होनी चाहिये।
वोट/इमेज की खातिर उन्हें छिपाये रखना है। क्या देश को ऐसा ही चौकीदार चाहिए?
https://www.youtube.com/watch?v=LNKzYN6z0Pc&t=209s
LIVE TV