होली पर हुड़दंग मचाने वाले युवकों को मिलेगी सख्त सजा , ट्रैफिक पुलिस ने कसी कमर

नई दिल्ली: होली के मौके पर अगर आपने वाहन चलाते समय हुड़दंग मचाया या यातायात नियमों को तोड़ा तो आपके लिए बड़ी मुश्किल हो सकती है। जहां ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों का लाइसेंस निलंबित करने से लेकर उन्हें जेल भेजने तक की कार्रवाई कर सकती है।

 

वही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने नाबालिग बच्चों को गाड़ी न चलाने दें। इससे न केवल दूसरों बल्कि आपके बच्चे की जान को भी खतरा हो सकता है।

जानिए आखिर क्यों अनिल अंबानी को जाना पड़ा जेल , बचाव में उतरे मुकेश अंबानी

बता दें की संयुक्त आयुक्त कनन जगदीशन के अनुसार आगामी गुरुवार को देशभर में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। वही राजधानी में त्यौहार को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किए गए हैं , और एक तरफ जहां ट्रैफिक में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका इंतजाम किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ होली पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है। जहां पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाएं है।

दरअसल कनन जगदीशन के अनुसार सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के आदेशों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने, लाल बत्ती जंप करने, गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले लोगों का लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा।

देखा जाये तो ऐसे लोगों का लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित हो जाएगा। लेकिन अगर कोई नाबालिक वाहन चलाता हुआ पकड़ा गया तो ऐसी सूरत में वाहन मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और रास्ते में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की बात माने है। जहां इससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

LIVE TV