पूर्ण राज्य की मांग को लेकर आज केजरीवाल जलायेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र, बीजेपी को धोखेबाज पार्टी…

पूर्ण राज्य के आंदोलन को धार देने के लिए आम आदमी पार्टी  बुधवार को भाजपा का घोषणा पत्र जलाने जा रही है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि वह घोषणा पत्र जलाने का कार्यक्रम वार्ड स्तर तक लेकर जाएंगे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित मंत्री गोपाल राय और दूसरे वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

केजरीवाल

मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बीते दिनों जो बयान दिया, उससे यह साफ है कि भाजपा पिछले 5 सालों से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता से पूर्ण राज्य बनाने का वादा किया था, वो भी जुमला निकला।

देवभूमि में भाजपा के ये दो दिग्गज नेता हो सकते हैं स्टार प्रचार, आज होगी चर्चा
आखिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की जनता को धोखे में क्यों रखा? उन्होंने कहा कि आप 2014 के भाजपा के घोषणा पत्र को जलाकर अपना विरोध दर्ज कराएगी।

15 मार्च को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में घोषणा पत्र जलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 17 मार्च को वार्ड स्तर पर इसी तरह का आयोजन किया जाएगा।

LIVE TV