देवभूमि में भाजपा के ये दो दिग्गज नेता हो सकते हैं स्टार प्रचार, आज होगी चर्चा
ये जनसभा 25 व 26 मार्च को हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्टार प्रचारकों के नामों पर मंथन किया।
बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की मौजूदगी में बताया गया कि पहले चरण के चुनाव का प्रचार गरमाने के लिए पार्टी 25 व 26 मार्च को देश भर में 500 से ज्यादा जनसभाएं करेगी।
देर रात बोलेरो से दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई, इतने लोगों की मौत
इन जनसभाओं में 250 नेता संबोधित करेंगे। ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में भी जनसभाएं करेंगे। मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इन दोनों तारीखों में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह में से किसी एक की जनसभा कर सकती है। उन्होंने उनकी चुनावी सभा हरिद्वार या नैनीताल सीट के ऊधमसिंह नगर जनपद में कराने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इनके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है।