देवभूमि में भाजपा के ये दो दिग्गज नेता हो सकते हैं स्टार प्रचार, आज होगी चर्चा

नामांकन पत्र भरने के बाद भाजपा का आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा। पार्टी हरिद्वार या नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा में से किसी एक सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अमित शाह की एक-एक जनसभा कराने की तैयारी में है।
देवभूमि

ये जनसभा 25 व 26 मार्च को हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने स्टार प्रचारकों के नामों पर मंथन किया।

बैठक में राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी थावरचंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की मौजूदगी में बताया गया कि पहले चरण के चुनाव का प्रचार गरमाने के लिए पार्टी 25 व 26 मार्च को देश भर में 500 से ज्यादा जनसभाएं करेगी।

देर रात बोलेरो से दर्दनाक हादसा, पेड़ से टकराई, इतने लोगों की मौत

इन जनसभाओं में 250 नेता संबोधित करेंगे। ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में भी जनसभाएं करेंगे। मीडिया से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी इन दोनों तारीखों में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह में से किसी एक की जनसभा कर सकती है। उन्होंने उनकी चुनावी सभा हरिद्वार या नैनीताल सीट के ऊधमसिंह नगर जनपद में कराने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इनके अलावा स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है।

समीकरणों के हिसाब से तय होंगे स्टार प्रचारक
बैठक में तय हुआ कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अलावा पांचों सीटों पर उन स्टार प्रचारकों को उतारा जाएगा, जो अलग-अलग समीकरणों के हिसाब से मतदाताओं पर प्रभाव डाल सकते हैं।भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी, शाहनवाज हुसैन को पार्टी हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून में प्रचार में उतारेगी, जबकि जनरल वीके सिंह(सेवानिवृत्त), योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की भी जनसभाएं कराई जाएंगी। योगी को यूपी और उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रचार के लिए उतारा जाएगा।

LIVE TV