ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को लेकर कांग्रेस का नया नाटक, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की यूनिट का उद्घाटन किया। इस फैक्ट्री में सेना के लिए अत्याधुनिक एके-203 राइफलों का निर्माण किया जाएगा। यह एके-47 की तीसरी पीढ़ी की असाल्ट राइफल है।

राहुल गांधी

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब अमेठी की पहचान किसी नेता या परिवार के नाम से नहीं बल्कि यहां के कारखाने से होगी। इसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें झूठा बताया है और पूछा है कि क्या आपको शर्म नहीं आती है।

मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा बस सपने दिखाने से कुछ नहीं होगा, हम कर रहे हैं साकार

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था। पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन चल रहा है। कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोला। क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?’

राहुल गांधी

कोरवा की जनसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन (कांग्रेस) लोगों ने देश की सुरक्षा की परवाह नहीं की। इन लोगों ने ही सेना के जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदे। इन लोगों ने ही तोप के लिए सेना को इंतजार करवाया और अब राफेल विमान का सौदा न हो इसके लिए झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। राफेल विमान से देश की सेना की ताकत बढ़ेगी, लेकिन कमीशन न मिल पाने से नाराज कांगेस के लोग ये सौदा नहीं होने देना चाहते।

शो में पहली बार शरमाते नजर आए कप‍िल शर्मा ने, ग‍िन्नी के लिए गाया ये रोमांट‍िक गाना

क्या है एके-203 राइफल की खासियत

फैक्टरी सूत्रों की मानें तो यह एके-47 असॉल्ट राइफल की तीसरी पीढ़ी का हथियार है। एके-47 की तरह यह राइफल भी एक मिनट में 600 राउंड फायर करेगी लेकिन इसकी मारक क्षमता 350 मीटर के बजाय 500 मीटर होगी। चीन समेत 30 देशों में बन रही इस राइफल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक हथियारों में होती है।

 

LIVE TV