अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाक तनाव कम करने की अपील की, जयशंकर और शहबाज शरीफ से की बात

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ फोन पर बातचीत कर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को तुरंत कम करने की अपील की।

यह बातचीत ऐसे समय हुई जब पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “विदेश मंत्री रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बातचीत में तनाव को तत्काल कम करने की जरूरत पर जोर दिया।” रुबियो ने दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिका के समर्थन की पुष्टि की और संचार को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासों को बढ़ावा देने की बात कही।

उन्होंने आगे कहा, “विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ सहयोग करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई।”

LIVE TV