एयर स्ट्राइक के दिन सैनिक के घर पैदा हुआ बच्चा तो नाम रख दिया मिराज सिंह राठौड़…
पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में हुई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का कैंप तबाह होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। पूरा देश जहां अपने-अपने अंदाज़ में जश्न मना रहा है वहीं राजस्थान से एक बेहद खुश कर देने वाली खबर आई है।
यहां मंगलवार को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर जब एक बच्चे का जन्म हुआ तब उसे मिराज सिंह नाम दिया गया। बता दें कि बच्चे का जन्म एक सैनिक परिवार में हुआ है।
परिवार ने पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल किए गए मिराज 2000 पर अपने बच्चे का नामकरण मिराज सिंह राठौड़ कर दिया।
नागौर के डाबड़ा गांव के निवासी महावीर सिंह की पत्नी को भोर में प्रसव पीड़ा होने के बाद उन्हें कुचामन स्थित एक अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान भोर में ठीक तीन बजकर पचास मिनट पर बच्चे ने जन्म लिया। यह वही समय था जब हमारी वायूसेना ने LOC पार कर के पाकिस्तान की धरती पर जाकर पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों का बदला ले लिया था।
आज से 150 साल पहले इस हिन्दू राजा ने सबसे पहले की थी बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक…
भारत की तरफ से हुई एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल हुए महाबली मिराज 2000 की पूरे देश में खूब वाह-वाही हुई।
इसी बात से प्रेरणा लेते हुए सैनिक के परिवार ने उसी समय जन्में बच्चे का नाम मिराज सिंह रख दिया।
परिवार का कहना है कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ यह कदम उठाया है।