
दुनिया जितनी बड़ी है, उतनी ही अजीब और हैरत वाली चीजों से भरी भी है. देश-दुनिया में वैसे तो अनगिनत पुल बनाए गए हैं लेकिन कुछ पुलों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये सिर्फ इंसानों को डराने के लिए बनाए गए हैं.
इन पुलों पर चलने से पहले आपको अपने अंदर की सारी हिम्मत जुटानी होगी तब शायद आप इन पुलों से गुजरने की हिम्मत कर पाएं. शायद अगर कोई मजबूरी ना हो तो कुछ लोग इन्हें पार करने की कोशिश तक ना करें.
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के भरोसे इलाज की उम्मीद से आए लेकिन…
आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे ही खतरनाक पुलों के बारे में…
इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है चीन के झांगजियाजी प्रांत के शीशे से बने पुल का. इस 100 मीटर लंबे पुल के आस-पास केवल खतरनाक पहाड़ियां हैं. शीशे से नीचे देखेंगे तो 300 मीटर नीचे खाई नजर आएगी. कमजोर दिल के लोग पारदर्शी शीशे से नीचे ना ही देखें तो अच्छा होगा.
ग्लास ब्रिज, ग्रैंड कैनयॉन ऑफ झांगजियाजी नैशनल फॉरेस्ट पार्क, चीन- यह पुल भी शीशे से ही बना हुआ है.
ऐसा ही एक और खतरनाक ब्रिज पाकिस्तान का हुसैनी ब्रिज है. हैरत की बात ये है कि इस ब्रिज का अभी भी इस्तेमाल हो पा रहा है. ऐसा लगता है जैसे लकड़ियों को रस्सी से बांध दिया गया हो. भले ही यह ब्रिज बहुत लंबा है और इसको मेनटेन नहीं किया गया है लेकिन यह पर्यटकों का आकर्षण केंद्र है. डेयरडेविल्स यहां अपनी हिम्मत की परीक्षा लेने जरूर जाते हैं.
चीन का सिदुहे रिवर ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचे पुलों में से एक है. यह जमीन से 460 मीटर की ऊंचाई पर है. शंघाई और चेंदो को जोड़ने वाला यह पुल 1300 मीटर लंबा है.
शायद ये सबसे डरावने पुलों में से भी एक है.
जापान का एशिमा शाशी ब्रिज मैत्स्यु और कासाईमेनिटो नाम के दो शहरों को जोड़ता है.
इस ब्रिज की सबसे खास और खतरनाक बात इसके ढलान हैं. नाकाउमी झील के पास इस ब्रिज के नीचे से शिप तक गुजर सकती हैं.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में, कमजोर कंटेस्टेंट मानी जाने वाली ने जीता टिकट टू फिनाले
मिल्लाउ वियाडक्ट, फ्रांस, दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा पुल है. यह जमीन से 270 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.
मिल्लाउ वियाडक्ट ब्रिज अपने सबसे ऊंचे पॉइंट पर एफिल टॉवर से भी ऊंचा है.
रॉयल जॉर्ज सस्पेंसन ब्रिज, कोलाराडो, यूएसए- यह अमेरिका का सबसे ऊंचा सस्पेंशन ब्रिज है जो 1053 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड के भरोसे इलाज की उम्मीद से आए लेकिन…
रॉयल जॉर्ज सस्पेंशन ब्रिज का निर्माण 1929 में किया गया था.
मंकी ब्रिज, वियतनाम- इस ब्रिज में एक बड़ी लकड़ी पर पैर रखकर और ऊपर छोटी लकड़ी जिन्हें हाथ से पकड़कर चलने पर लगभग मंकी लगता है इंसान.