
नई दिल्ली | कांग्रेस के एक दलित सदस्य धर्मपाल नटखट ने सोमवार को कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने उन्हें अपशब्द कहे और धमकी दी है। नटखट ने एक टीवी चैनल से कहा कि माकन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है, जिसके लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।
राहुल गांधी को जन्मदिन पर किया दुर्व्यवहार
उन्होंने कहा कि रविवार को जब वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई देने गए थे, तब उन्होंने राहुल से माकन के दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। नटखट ने आरोप लगाया कि बाद में माकन ने उन्हें फोन करके धमकी दी। नटखट ने कहा कि उन्होंने माकन के साथ हुई बातचीत रिकॉर्ड की है, लेकिन वह उन शब्दों को नहीं बता सकते जो माकन ने उनसे कही।
नटखट ने कहा, “मैं कांग्रेस का एक कार्यकर्ता हूं और दलित हूं। क्या इसीलिए उन्होंने (अजय माकन) मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया?” उन्होंने कहा, “मैं (कांग्रेस अध्यक्ष) सोनिया गांधी से इसकी शिकायत करूंगा। मैं चाहता हूं कि माकन के दुर्व्यवहार के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।”
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नटखट की शिकायत यह दर्शाती है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के साथ गुलामों जैसा व्यवहार करती है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले से दूरी बना ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि यह दो लोगों के बीच का व्यक्तिगत मामला है।