इस देश में माँ बनते ही महिलाओं को भेज दिया जाता है होटल, जानें क्यों होता है ऐसा काम…

आमतौर पर महिलाएं जब पहली बार मां बनती हैं तो उन्हें अच्छी तरह देखभाल की जरूरत होती है।

इसके लिए उन्हें एक या दो दिन अस्पताल में ही रखा जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक ऐसा शहर भी है, जहां पहली बार मां बनते ही महिलाओं को होटल में भेज दिया जाता है।

जरा हटके

डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में स्थित इस अनोखे होटल को बेबी होटल के नाम से जाना जाता है।

दिन हो या रात, यहां हर वक्त छोटे बच्चों की किलकारियां और रोने की आवाजें सुनने को मिलती हैं। यहां नर्सेज भी हर वक्त इधर से उधर घूमती रहती हैं। इस नजारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे वो कोई होटल नहीं बल्कि मैटरनिटी वार्ड है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बेबी होटल में वैसी महिलाएं दो दिनों तक यहां रूक सकती हैं, जिन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और अगर मां-बच्चे को कोई समस्या है तो उन्हें यहां तबतक रूकने की इजाजत दी जाती है, जब तक कि उनकी परेशानी खत्म नहीं होती।

इस बार का वैलेंटाइन्स डे भी ‘प्रिया प्रकाश’ के नाम, लिपलॉक किस हुआ वायरल

सबसे खास बात है कि इन सबके लिए उनसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।

डेनमार्क का यह मैटरनिटी होटल प्रोग्राम सरकारी फंड से चलता है। यह सभी बच्चों को उनकी जिंदगी के पहले दिन बराबरी का अधिकार और समान देखभाल का अवसर देता है।

बच्चे के माता-पिता चाहे किसी किसी भी सामाजिक या आर्थिक वर्ग के हों, वे अमीर हों या गरीब, उनको यहां बराबरी का अधिकार मिलता है।

LIVE TV