
रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर खबरों में हैं. उनकी फिल्म “उरु अदार लव” वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) के दिन को रिलीज हो रही है. मूवी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=eewLv2yZAtg
इसमें प्रिया प्रकाश अपने को-स्टार रोशन अब्दुल रउफ के साथ लिपलॉक कर रही हैं. दोनों कॉलेज यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनका इंटेस किसिंग सीन चर्चा में बना हुआ है.
मालूम हो इसी फिल्म के एक विंक सीन की बदौलत प्रिया प्रकाश इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं. पिछले साल भी वैलेंटाइन डे के मौके पर मूवी का एक सॉन्ग Manikya Malaraya Poovi रिलीज हुआ था. इसमें प्रिया प्रकाश के एक्सप्रेशन काबिलेतारीफ थे.
विंक वीडियो वायरल होने के बाद प्रिया को देश-विदेश में अटेंशन मिलने लगी. प्रिया के इस विंक स्टाइल पर कई मीम्स बने. कई सेलेब्स ने भी विंक स्टाइल पर रीक्रिएट किया.