रेखा कांजीवरम साड़ी से नहीं बल्कि इस ब्लैक गैम्बलर लुक से हुई सुपरहिट

हर साल की तरह इस साल भी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च के खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स नज़र आए। इस साल भी रेखा के लुक ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटौरी। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी जो हर जगह अपनी कांजीवरम सिल्क साड़ी में ही नज़र आती है वो यहां पर वेस्टर्न अवतार में दिखी।

वैसे ऐसे कम ही मौके होते हैं जब रेखा इंडियन लुक को छोड़कर वेस्टर्न वियर कैरी करती हैं। अब आपको रेखा के इस लुक में क्या खास है वो भी बताते हैं।

 

भगवान शिव से जुड़ा है इस इंडियन डिश का रहस्य, आप भी जान लें ये बात…

रेखा इस इवेंट पर बॉलीवुड के सभी स्टार्स के साथ बाते करती और इन्जॉय करती दिखी लेकिन उनकी जो खास बोंडिग बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन के साथ है वो और किसी के साथ नहीं नज़र आती।

शायद ये बात आप ना जानते हों कि रेखा और विद्या का रिश्ता इतना प्यारा है कि विद्या बालन की शादी की मेहंदी भी रेखा ने ही उन्हें लगायी थी।

विद्या बालन भी रेखा के फैशन को फोलो करती हैं और ज्यादातर साड़ी में ही नज़र आती हैं।

रेखा कांजीवरम साड़ी से नहीं बल्कि इस ब्लैक गैम्बलर लुक से हुई सुपरहिट

रेखा तो बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हैं वो इंडियन पहनें या फिर वेस्टर्न आउटफिट उनका मुकाबला तो आज ही हीरोइन्स के लिए भी कर पाना मुश्किल है।

बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे आमिर खान के बेटे के सामने रखी ये बड़ी शर्त

रेखा के हेयरस्टाइल से लेकर उनके फुटवियर तक बेहद यूनिक थे। गजरे वाला हेयरस्टाइल छोड़ उन्होने इस ब्लैक आउटफिट के साथ साइड पार्टिशन वाला साइड बन कैरी किया।

आंखों पर कैट आई चश्मा गले में डिजा़इनर नेक पीस और पैरों में डिज़ाइनर फुटवियर उनके लुक को कम्पलीट कर रहे थे।

रेखा कांजीवरम साड़ी से नहीं बल्कि इस ब्लैक गैम्बलर लुक से हुई सुपरहिट

रेखा का ये ग्लैमरस लुक कुछ खास मौकों पर ही देखने को मिलता है। डब्बू रतनानी ना सिर्फ इनकी सेलिब्रिटीज़ के ग्लैमरस फोटोशूट करते हैं बल्कि सभी स्टार्स के साथ उनका पर्सनल कनेक्शन भी है।

स्टाइल डीवा रेखा जैसी एवरग्रीन ब्यूटी हो या फिर कृति सनन जैसी यंगस्टर उनका लैंस जो ब्यूटी देखकर तस्वीरों में उतारता है वैसे हुनर इंडस्ट्री के कुछ एक ही फोटोग्राफर्स में है।

साल 2019 में डब्बू रतनानी का ये कैलेंडर लॉन्च बेहद खास रहा। इस बार टाइगर श्रॉफ, कियारा अडवानी, रेखा, विद्या बालन, कृति सनन जैसे कई बॉलीवुड सेलेब्स यहां पर नज़र आए।

LIVE TV