बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे आमिर खान के बेटे के सामने रखी ये बड़ी शर्त
जल्द ही बॉलीवुड में एक और स्टारकिड एंट्री करने वाला है। यह स्टारकिड कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमाजगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान का बड़ा बेटा जुनैद है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि बेटे की एंट्री को लेकर आमिर खान ने एक ऐसी शर्त रखी है जिसे जानकर आप भी यही कहेंगे यह है असली परफेक्शनिस्ट।
ज्यादातर स्टारकिड को अपने पेरेंट्स की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मिल जाती है। उन्हें न तो स्क्रीन टेस्ट देने की जरूरत पड़ती है और न ही दर-दर भटकने की। ऐसे में आमिर खान ने अपने बेटे के डेब्यू के लिए एक अलग प्लानिंग की है। आमिर खान के बड़े बेटे का डेब्यू किस फिल्म से होगा इस बात का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बेटे की फिल्मों में एंट्री की प्लानिंग सामने आ गई है।
कहा जा रहा है कि आमिर खान ने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर एक शर्त रखी है। आमिर चाहते हैं कि जुनैद अपने दम पर बॉलीवुड में एंट्री करें। इसीलिए वह पहले अपन दम पर स्क्रीन टेस्ट पास करें। आमिर खान के अनुसार’- ‘मैं जुनैद के लिए सही कहानी का इंतजार कर रहा हूं। मैंने उसका काम देखा है इसलिए बहुत खुश हूं।’
आमिर खान ने आगे कहा – ‘मैं स्क्रीन टेस्ट पर विश्वास करता हूं। चाहता हूं कि जुनैद भी स्क्रीन टेस्ट पास करे। अगर मेरा बेटा स्क्रीन टेस्ट पास नहीं करता तो मुझे नहीं लगता कि वह एक अच्छा एक्टर बन सकता है। अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो मैं चाहूंगा कि मेरा बेटा मेरा किरदार प्ले करे। मुझे पूरा यकीन है कि जुनैद पर्दे पर मेरे रोल को अच्छी तरह से निभाएगा।’
नारी सशक्तिकरण के लिए हाथरस में निकाली गई रैली, हजारों की संख्या में लोग शामिल
आपको बता दें, जुनैद 26 साल के हैं। जुनैद असिस्टेंट डायरेक्टर और सोशल वर्कर के तौर पर भी काम करते हैं। जुनैद ने अपनी मास्टर्स LA से पूरी की है। वह अपने पिता के साथ अक्सर स्पॉट किए जाते हैं। जुनैद और इरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं वहीं आजाद किरण और आमिर का बेटा है।