रहस्यमय तरीके से हर साल बढ़ रहा है इस शिवलिंग का आकार, यहां सुनाई देती थी अजीब आवाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मरौदा गांव है। वहां के घने वन के मध्य एक शिवलिंग प्राकृतिक रूप से निर्मित है। जिसे भूतेश्वर नाथ के नाम से जाना जाता है। इसे संसार का सबसे बड़ा शिवलिंग मानते हैं।

इससे संबंधित अद्भुत रहस्य है कि प्रत्येक वर्ष इस शिवलिंग का आकार बढ़ जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए आज भी रहस्य बना हुआ है। प्रत्येक वर्ष सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार को इस शिवलिंग के दर्शनों हेतु और जल अर्पित करने के लिए सैकड़ों भक्त पैदल यात्रा करके यहां पहुंचते हैं।

प्रत्येक वर्ष बढ़ता है शिवलिंग
का छह से आठ इंच आकार इस शिवलिंग के चमत्कार को देखकर लोगों के मन में उनके लिए श्रद्धा अौर विश्वास है। शिवलिंग का आकार स्वयं बढ़ता जाता है। जमीन से इसकी ऊंचाई 18 फीट अौर गोलाई 20 फीट है। प्रत्येक वर्ष इसकी ऊंचाई मापने पर पता चलता है कि इसका आकार निरंतर 6 से 8 इंच बढ़ रहा है।

इस प्रकार हुई थी शिवलिंग की स्थापना
इस शिवलिंग के बारे में बताया जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व यहां शोभा सिंह नाम का व्यक्ति प्रत्येक शाम खेतों को देखने जाया करता था। वहां खेत पर शिवलिंग के आकार के टीले से सांड और शेर के दहाड़ने की आवाज आती थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार पहले इस शिवलिंग का आकार छोटा था परंतु समय के साथ इसकी लंबाई अौर गोलाई में वृद्धि होती गई, जो अब भी बढ़ रही है।

पुराणों में भी है वर्णन
छत्तीसगढ़ी भाषा में हुंकारने की ध्वनि को भकुर्रा कहा जाता है इसलिए इस जगह का नाम भूतेश्वरनाथ, भकुरा महादेव पड़ गया। कई पुराणों में भी इसका वर्णन है। पुराणों के अनुसार इस अद्भुत अौर भव्य शिवलिंग का पूजन करने से श्रद्धालुअों की संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण होती है।

पायलट ने आसमान से खींचीं ऐसी तस्वीरें, देखकर आप भी करना चाहेंगे सितारों की सैर

वनों में स्थापित है शिवलिंग
यह शिवलिंग घने वन में होने के कारण भी यहां बहुत संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां से संबंधित चमत्कार के कारण यह लोगों के आकर्षण का बिंदु है। अनेक श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष यहां शिवलिंग के बढ़ते आकार को देखने आते हैं।

LIVE TV