पत्नी की इस छोटी सी हरकत से पति ने मांगा तलाक
शादीशुदा जिंदगी में ईमानदारी की बात सुनी होगी, लेकिन पहली बार विवाह के संबंध को बनाए रखने में साफ-सफाई का मुद्दा सामने आया है। बिहार की राजधानी पटना के एक युवक ने पत्नी के साथ मारपीट की घर से भगा दिया महज इस बात के लिए कि वह कई दिनों तक नहाती नहीं थी। इतना ही नहीं अब पति पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में गुहार लगा रहा है।
पटना के मसौढ़ी के डुमरा इलाके में रहनेवाले इस पति ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी में कहा है कि उसकी पत्नी नहाती नहीं है और ना ही बाल धोती है। उसके शरीर से बदबू आती है। इस कारण मैं उसके साथ नहीं रह सकता। मुझे तलाक दिला दीजिए।
बालों में पड़ गए जूं
पति से प्रताड़ित महिला ने महिला आयोग में घरेलू हिंसा की शिकायत की है। इसके बाद महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजा है। आयोग से नोटिस मिलने के बाद पति मंगलवार को महिला आयोग पहुंचा। पति ने बताया कि पत्नी के शरीर से बदबू आती है।
कई दिनों तक नहीं नहाने के कारण उसके बालों में जूं हो गए हैं। नहाने के लिए शैम्पू देता हूं तो वह उससे चादर धो लेती है। यही नहीं घर के काम में हाथ भी नहीं बंटाती है।
‘मायके में भी वैसे ही रहती थी’
Video : आज कमेटी बैठक में किसे चुना जाएगा CBI चीफ !…
खबरों के मुताबिक दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही लड़की के गंदे रहने से पति परेशान था। इस कारण अक्सर मारपीट होती थी। पति का कहना है कि झूठ बोलकर शादी की गई थी। वहीं विवाहित का कहना है कि मायके में भी वैसी ही रहती थी।
एक महीने का समय मिला
महिला आयोग ने दोनों की बातें सुनीं और पत्नी को एक महीने का समय दिया है। साथ ही आयोग ने कहा है कि अगर इसके बाद भी उसमें सुधार नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।