रजनीकांत की बेटी सौंदर्या बिजनेसमैन से करने जा रही दूसरी शादी
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत एक बार फिर शादी करने वाली हैं. खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन और अभिनेता विशनगन वनानगामुडी से उनकी शादी 11 फरवरी को चेन्नई में होगी. ये सौंदर्या रजनीकांत की दूसरी शादी है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, रजनीकांत के घर पर जोर-शोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं. संगीत और मेहंदी की रस्में 9 फरवरी से शुरू होंगी. इसके अलावा शादी से पहले रजनीकांत के घर पर पूजा होगी. कहा जा रहा है कि शादी के बाद दो बड़ी पार्टिंयां भी होंगी. पहली पार्टी रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत देंगी. इसके बाद एक और पार्टी रजनीकांत की बड़ी बेटी ऐश्वर्या की तरफ से होगी.
हाल ही में सौंदर्या रजनीकांत को एक साड़ी की शॉप पर भी देखा गया. पिछले साल सौंदर्या रजनीकांत और विशनगन की इंगेजमेंट हुई थी. इसमें सिर्फ परिवार के खास लोग ही शामिल हुए थे.
सौंदर्या रजनीकांत के होने वाले पति विशनगन वनानगामुडी फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक हैं. वो फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. विशनगन की भी ये दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी एक मैगज़ीन की एडिटर कनिका कुमारन से हुई थी.
प्रियंका की जमकर तारीफ में जुटी शिवसेना, बताया इंदिरा गाँधी का प्रतिरूप…
बता दें कि सौंदर्या की शादी पहले उद्योगपति अश्विन रामकुमार से हुई थी, जिनकी सात साल की शादी 2017 में टूट गई. सौंदर्या की 3 साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम वेद कृष्णा.