रणवीर सिंह ने शाहिद कपूर संग कोल्ड वॉर का खोला राज़, बताया किस बात पर हुआ था विवाद

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावत की रिलीज के दौरान की कोल्ड वॉर ने खूब सुर्खियां में रही. कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते.

Ranveer Singh On Cold War

यहां तक कहा गया कि दोनों एक्टर्स के बीच तालमेल बनाने के लिए दीपिका पादुकोण की मदद ली गई. हालांकि मीडिया से बातचीत में कभी दोनों ने कथित कोल्ड वॉर को खुलकर नहीं स्वीकारा. एक इंटरव्यू में रणवीर से शाहिद संग मनमुटाव पर सवाल किया गया.

रणवीर ने कहा, ”शाहिद कपूर और मेरे बीच सबकुछ ठीक था. हम एकसाथ बहुत खुश थे. मुझे लगता है कि पद्मावत की शूटिंग के दौरान हमने अच्छा समय बिताया.” बताते चलें कि शाहिद ने पद्मावत की रिलीज के दौरान कहा था कि वे भंसाली की फिल्म के सेट पर खुद को “आउटसाइडर” महसूस करते हैं. जिसके जवाब में रणवीर ने कहा था, “मैंने शाहिद को सेट पर घर की तरह महसूस कराने की हर संभव कोशिश की थी.”

https://www.instagram.com/p/BspuSDclH3x/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

दोनों के बीच ये मनमुटाव रणवीर सिंह के उस बयान को माना जाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे “कमीने” में शाहिद का रोल उनसे बेहतर कर सकते थे. तब जाकर शाहिद ने भी रणवीर पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ”अगर मैं पद्मावत में खिलजी का रोल करता तो मेरी अलग अप्रोच होती.”एक्टर्स के इन्हीं बयानों के आधार पर दोनों के बीच कोल्डवॉर की बातें सामने आती रही हैं.

हालांकि पिछले साल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में रणवीर ने अपने कमेंट के लिए शाहिद कपूर से माफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था- ”बॉलीवुड में मेरे पहले साल में मैं काफी एरोगेंट था. ये सब कुछ मुझे नहीं कहना चाहिए था. मुझे अपने कमेंट पर खेद है.”

बता दें, पद्मावत में रणवीर ने पहली बार नेगेटिव रोल प्ले किया था. जल्द ही एक्टर की मूवी गली बॉय रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट आलिया भट्ट नजर आएंगी. हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है.

होटल परिसर में आतंकवादी हमला होने के बाद स्थिति नियंत्रण में : केन्याई सरकार

उधर, पिछले साल पद्मावत के बाद शाहिद की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू आई थी. फिल्म आने से पहले चर्चाओं में थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल दिखाने में नाकामयाब रही.

LIVE TV