चिता में घी डालते ही जी उठा मुर्दा, जिसे देख हर कोई हुआ हैरान…

किसी करीबी की मौत का दर्द दुनिया के हर दर्द से बड़ा होता है। उस करीबी के मरने के बाद उसके साथ बिताई यादें जीवनभर साथ नहीं छोड़ती। किसी के मरने की खबर सुनते ही दिमाग काम करना बंद कर देता है लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप सुनी-सुनाई बातें मानकर किसी को मारा मान लें।

 जी उठा मुर्दा

आपने अपने अब तक के जीवन में ऐसे कई किस्से सुने होंगे कि कोई मारा हुआ शख्स ज़िंदा हो गया। आज हम आपके लिए ऐसी ही एक खबर लाए हैं जिसमें एक 95 का बुजुर्ग चिता पर चढ़ाने के बाद ज़िंदा हो गया।

हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह बुजुर्ग चिता पर तब ज़िंदा पाया गया जब उनके मुंह में घी डालने का संस्कार किया जा रहा था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की है।

यहां के पल्लड़ गांव के रहने वाले हरिराम (95) की दो दिन पहले कथित तौर पर मौत हो गई। मौत का शोक मना रहा परिवार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए चिनाब नदी के किनारे ले गया।

छुट्टी पर घर आया था सेना का जवान, पत्नी की घिनौनी हरकत देख पैरों तले खिसक गई जमीन

इसके बाद हरिराम की चिता सजाई गई उन्हें उसपर लिटाया गया। अंतिम संस्कारों में के एक संस्कार होता है मुंह में घी डालने का।

63वां जन्मदिन मना रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, बीजेपी की हार को बताया बर्थडे गिफ्ट…

हरिराम के मुंह में घी डालते हुए एक रिश्तेदार को हरिराम के शरीर के गरम होने का एहसास हुआ। उस रिश्तेदार ने पाया कि हरिराम की सांसें में भी चल रही थीं। इसके बाद तत्काल प्रभाव से बुजुर्ग का शव चिता से उतरा गया।

जिसके बाद डॉक्टरों का एक दल वहां जांच के लिए पहुंचा। जांच में पाया गया कि बुजुर्ग वाकई में ज़िंदा है।

देर न करते हुए उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना से पता चलता है “जाको राखे साइयां मार सके न कोय।

 

LIVE TV