दिल्ली की इस लड़की के साथ हुआ कुछ ऐसा कि घर से निकलना ही भूल गई

दिल्ली।  खजूरी खास इलाके में 9वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। छात्रा को स्कूल से घर लौटते समय आरोपी अगवा कर अपने घर ले गया। वहां रातभर वारदात को अंजाम देकर उसे सुबह घर से भगा दिया। डर के कारण किशोरी घर नही गई।

लड़की

उसने अगली रात एक ऑटो में गुजारी। बाद में वह करोल बाग में रहने वाली अपनी मौसी के घर पहुंची और सारी बात बताई। परिजनों ने थाने में शिकायत की तो छानबीन के बाद मामला दर्ज कर आरोपी इमरान (25) को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने इमरान के परिजनों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है।

डिजिटल डिस्प्ले से मिलेगी भक्तों को कुंभ और गंगा की सारी जानकारी, एनजीटी ने की विशेष व्यवस्था…

नहीं गई। उसने एक पार्किंग में खड़े ऑटो में रात गुजारी। अगले दिन सुबह वह करोल बाग में रहने वाली मौसी के घर पहुंची। वहां पहुंचकर उसने इमरान की करतूत बताई।

उसने बताया कि जब परिजन इमरान के घर पहुंचे थे तो वह अंदर थी। इमरान ने उसकी गर्दन पर चाकू रखा हुआ था। इस वजह से वह शोर नही मचा पाई। बाद में परिवार किशोरी को थाने लेकर पहुंचा तो मामला दर्ज कर इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के परिजनों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है।

 

LIVE TV