अगर बनना है अरबपति तो करना होगा बस एक retweet, ये शख्स इनाम में देगा 6.5 अरब रूपये…

अभी कुछ दिन पहले ही एक कंपनी ने ऐलान किया था कि यदि आप 1 साल तक स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करेंगे तो कंपनी आपको 71 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं नए साल 2019 की शुरूआत में 6.5 अरब रुपये की लालच में ट्वीट का विश्व रिकॉर्ड टूट गया है और एक नया रिकॉर्ड बन गया है।

अरबपति युसाकु मेजावा

दरअसल जापान के अरबपति युसाकु मेजावा (Yusaku Maezawa) के ट्वीट पर सबसे ज्यादा रीट्वीट का रिकॉर्ड टूटा है। उनके ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 4,430,882 रीट्वीट मिले हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 37 लाख रीट्वीट का था।

दरअसल युसाकु ने 5 जनवरी को एक ट्वीट किया था कि नए साल में उनकी कंपनी ने 5 दिन में 6.5 अरब की कमाई है। इस खुशी में वह 100 लोगों को 6.5 अरब रुपये इनाम के रूप में देंगे।

इनाम के लिए उन्होंने लोगों से उन्हें ट्विटर पर फॉलो और ट्वीट को रीट्वीट करने की अपील की। फिर क्या था बहुत ही कम में सबसे अधिक रीट्वीट का रिकॉर्ड टूट गया।

नागा साधुओं के शाही स्नान में छिपा है अनोखा रहस्य, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश…

बता दें कि युसाकु जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन रिटेलर Zozotown के संस्थापक हैं।

इससे पहले सबसे ज्यादा रीट्वीट का रिकॉर्ड अमेरिका के नेवादा के 16 साल के कार्टर विल्करसन के नाम था।

दरअसल कार्टर विल्करसन ने एक रेस्टोरेंट चेन वेंडिज से ट्वीट करके पूछा था कि 1 साल तक फ्री में चिकन नगेट के लिए कितने रीट्वीट लाने होंगे।

इस पर वेंडिज ने कहा कि 1 करोड़ 80 लाख। इसके बाद कार्टर विल्करसन ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और फिर ट्विटर पर लोगों से मदद मांगी थी। इसके बाद फिर क्या था एक रिकॉर्ड ही बन गया।

LIVE TV