
मंडे पूरे हफ्ते का ऐसा दिन है जिस दिन कुछ ही लोग पूरे मन से काम पर जाते हैं। अधिकतर इस दिन लोग आलस से भरे होते हैं लेकिन उनका क्या जो हमेशा से ही आलस से भरे रहते हैं।
ऐसे लोगों को जब और चाहें जहां सोने को बोल दो ये लोग वहीं बिछ जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए आज हम ऐसी खबर लाए हैं जो इन्हें खुश कर देगी।

(NASA) यानि कि अमेरिका स्पेस एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन आलसी लोगों के लिए खास ऑफर लाया है। ये ऑफर उनके लिए है जो आराम पसंद होते हैं।
वे लोग जिन्हें नींद आती है वो nasa में इस खास ऑफर पर अप्लाई करें और पापा, मम्मी की झिक-झिक से दूर यहां आराम फरमाएं। अब इससे ज्यादा मजानि लाइफ और क्या होगी, है ना?एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NASA एक रिसर्च कर रहा है जो बेड रेस्ट से जुड़ी हुई है।
यह रिसर्च 70 दिनों तक चलेगी। इसके लिए 12,000 यूरो दिए जाएंगे। आपको बता दें कि, NASA कोई आम बेड रेस्ट नहीं मुहैया करा रहा बल्कि यह एक स्पेस बीएड रेस्ट है।
इसमें चुने गए शख्स को 70 दिनों तक NASA के हिसाब से चलने पड़ेगा और उनके तय किए गए दिनचर्या के हिसाब से काम करना पड़ेगा। बता दें कि , इस रिसर्च में शख्स को अलग-अलग पोजिशन पर सोना है उसी में खाना और नहाना होगा।
किले की दीवारों से आज भी टपकता है खून, देखने के लिए चाहिए मजबूत कलेजा…
इस रिसर्च से लोग यह पता लगाना चाहते हैं कि एक इंसान का शरीर कितनी जल्दी किसी एक पोजिशन में यह सब काम करने के लिए कंफर्ट हो जाता है।
शायद आपको पता न हो लेकिन NASA आए दिन ऐसे रिसर्च करता रहता है। फिलहाल जो खबर है वो एकदम पक्की है और किसी को इस काम से हर्ज़ भी नहीं होगा क्यों कि, यहां तो सोने के पैसे मिल रहे हैं।




