ब्वॉयफ्रेंड के साथ हिना खान ने यूं किया नए साल को वेलकम

मुंबई.छोटे पर्दे का शो ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ में कोमोलिका के नेगेटिव किरदार से दर्शकों को चौंकाने वाली टीवी की स्टार एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया हिना खान की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इन तस्वीरों में हिना खान अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर उनका यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

Hina Khan aka Komolika Welcome New Year

दरअसल, ये फोटो साल के आखिरी दिन की है और हिना के फैन्स को उनका यह अंदाज काफी लुभा रहा है। वैसे आपको बता दें, सोशल मीडिया पर हिना खान अक्सर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आ जाती है।

बता दें, ‘कसौटी ज़िंदगी के 2′ के अलावा हिना खान पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करने कश्मीर गई हुई थी। इस फिल्म के जरिए हिना खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। आपको यह भी बता दें, ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ में उनके कोमोलिका के किरदार को उनके चाहने वाले बहुत पसंद कर रहे है।

1 जनवरी को सबसे ज्यादा किस देश में पैदा हुए बच्चे, नाम जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

लेकिन कुछ समय से हिना खान इस शो में नजर नहीं आ रही है। हिना खान ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ में कोमोलिका के किरादर से पहले ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का लीड किरदार निभाया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ने के बाद हिना बिग बॉस 11 का हिस्सा बनी। साथ ही वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नज़र आईं थी।

LIVE TV