1 जनवरी को सबसे ज्यादा किस देश में पैदा हुए बच्चे, नाम जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

नए साल का जश्न पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाया गया, ये तो सबने देख-सुन लिया। लेकिन क्या आपको पता है कि नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को किस देश में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा हुए? यकीनन आप ये बात नहीं जानते होंगे, लेकिन जब हम जब उस देश का नाम बताएंगे तो आप जानकर चौंक जाएंगे।

1 जनवरी

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने 1 जनवरी, 2019 को पैदा होने वाले बच्चों का एक अनुमान जारी किया है। इस अनुमान के मुताबिक, नए साल के पहले दिन पूरी दुनिया में 3 लाख 95 हजार 72 बच्चे पैदा हुए। यूनिसेफ के मुताबिक, दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों में से आधों का जन्म सिर्फ 7 देशों में हुआ है।

यूनिसेफ के मुताबिक, इस साल यानी 1 जनवरी को दुनियाभर में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने के मामले में चीन दूसरे नंबर पर है। यहां नए साल के पहले दिन 44,940 बच्चे पैदा हुए, जबकि नाइजारिया में 25,685 बच्चे पैदा हुए, जो सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले देशों में तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा पाकिस्तान में भी इस दिन 15,112 (चौथे नंबर पर) बच्चे पैदा हुए।

राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित, 2 बजे तक स्थगित

यूनिसेफ के मुताबिक, 1 जनवरी, 2019 को दुनियाभर में सबसे ज्यादा बच्चे भारत में पैदा हुए। यहां दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों का करीब 18 फीसदी यानी 69,944 बच्चे पैदा हुए। इसके अलावा इंडोनेशिया में 13,256 (पांचवें नंबर पर), अमेरिका में 11,086 (छठे नंबर पर) डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 10,052 (सातवें नंबर पर) और बांग्लादेश में 8,428 (आठवें नंबर पर) बच्चों के जन्म होने का अनुमान है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2017 में जन्म के पहले ही दिन करीब 10 लाख बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि करीब 25 लाख बच्चों की मौत उनके जन्म के पहले महीने में हुई। इसकी सबसे बड़ी वजह है, समय से पहले बच्चों का जन्म। इसके अलावा प्रसव के दौरान आने वाली परेशानियां, सेप्सिस और निमोनिया जैसे संक्रमण भी बच्चों के मौत की वजह बने।

 

LIVE TV