शत्रुघ्न सिन्हा से छिना VIP का तमगा, एयरपोर्ट पर एंट्री से पहले हुई जांच

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा को मिलने वाले वीआईपी ट्रीटमेंट से बाहर कर दिया गया। ये नजारा उस वक्त देखने को मिला जब शत्रुघ्न सिन्हा पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर पहुंचे।

यहां उन्हें भीतर जाने के लिए वीआइपी श्रेणी से प्रथक कर समान्य श्रेणी की तरह जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा। एयरपोर्ट निदेशक ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि शत्रुघ्न को पहले वीआइपी सुविधा मिली हुई थी, जिसे मौजूदा समय में ख़त्म कर दिया गया है।

बता दें पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। बीते कुछ वक्त में उन्हें केंद्र सरकार के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेताओं की जमकर आलोचना की है। हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी की हार पर भी उन्होंने तीखे लफ्जों का इस्तेमाल किया।

सिन्हा ने कहा था कि विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने अहंकार की वजह से हारी। इसके साथ ही उन्होंने शीर्ष नेतृत्व की कार्यशैली को भी कटघरे में खड़ा किया था।

खबरों के मुताबिक़ एयरपोर्ट के निदेशक राजेंद्र सिंह लाहौरिया ने सोमवार को बताया कि पहले सिन्हा को अपनी गाड़ी भीतर तक ले जाने के अलावा जांच में छूट मिली थी। लेकिन, अब यह सुविधा खत्म की जा चुकी है।

लाहौरिया के मुताबिक, “शत्रुघ्न सिन्हा को एक समय विशेष के लिए ये सुविधाएं हासिल थीं। जो इस साल जून में खत्म हो गयीं। उस अवधि (VIP स्टेटस) को बढ़ाने के लिए कोई आदेश नहीं मिला।”

रणजी ट्रॉफी : सर्विसेस से 176 रन पीछे ओडिशा

बता दें शत्रुघ्न सिन्हा को यह सुविधा स्वास्थ्य के आधार पर दी गई थी। जिसके तहत वह विमान तक अपनी गाड़ी से सीधे पहुंच सकते थे। यह सुविधा एक निश्चित समय के लिए दी जाती है। जिसे आगे रिन्यूवल कराया जा सकता है। लेकिन, अब वह एक आम आदमी की तरह एयरपोर्ट में अब प्रवेश करेंगे और सुरक्षा मानकों से होकर गुजरेंगे। पटना एयरपोर्ट पर सभी राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों को VIP सुविधा दी गई है।

LIVE TV