न्यू ईयर की चकाचौंध में आसमान छूते फूलों के दाम

नव वर्ष के जश्न के लिए फूलों की खुशबू भी महंगी होने लगी है। अचानक से फूलों के दामों में डेढ़ गुना तक वृद्धि हो गई। जबकि 31 दिसंबर को अभी और भी दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। सबसे ज्यादा अंग्रेजी गुलाब की डिमांड मार्केट में हुई है।

फूलों के दाम

यूपी के मेरठ में गढ़ रोड पर नई सड़के के फूलों का मार्केट भी तैयार हो चुका है। फूल व्रिकेता जगदीप सैनी ने बताया कि शादी समारोह के चलते फूलों के दामों में उछाल आता है। लेकिन नववर्ष के जश्न के लिए भी फूलों की सबसे अधिक डिमांड रहती है। ऐसे में फूलों की मांग बढ़ी तो  दाम भी करीब सवा से डेढ़ गुना हो गये। कमल और लिली के फूलों की डिमांड होने पर दिल्ली के मार्केट से मंगाया गया है।

गेंदा फूला का रेट अभी तक 180 से 200 रुपये (5 कि ग्रा) का चल रहा था। लेकिन अचानक से रेट 280 से 300 रुपये तक पहुंच गया। इनमें  पीले रंग के गेंदा फूल की अधिक मांग हुई है। वहीं अंग्रेजी गुलाब की भी मांग अचानक से बढ़ी है।

सेल्फी का बुखार बना, बड़ी संख्या में मृत्यु दर का कारण

गुलाब का फूल 15 से 20 रुपये चल रहा था यह भी अब 30 रुपये पर फूल आ गया है। ग्लाइड की एक डंडी भी दस रुपये से 15 रुपये पहुंच गई है। ग्लाइड में व्हाइट, यलो और ऑरेज का हैं जिसमें ऑरेंज ग्लाइड की मांग ज्यादा बढ़ी है।

लिली के फूल का दाम भी 60 रुपये से लेकर 90 से 100 रुपये तक पहुंच गया। जबकि आर्टिफिशियल बुकें भी 150 रुपये से 200 रुपये तक पहुंच गई।

गुलाब और गेंदा जहां ब्रहमपुरी फूल मंडी से लाया जा रहा है, वहीं अन्य फूल दिल्ली से लाए जा रहे हैं। फूलों को सजाने वाली जिप्सी घास दो गुना महंगी हो गई। जो 25 रुपये से 50 रुपये पहुंच गई।

LIVE TV